
कल कभी नहीं आता,
हमेशा आज हीं है आता।
मत करो कल का इंतजार,
छोड़ दो तुम रहना बेकार।
कल के इंतजार में कुछ
भी हो नहीं पाता।
करना था जो आज, वो
कल भी नहीं हो पाता।
क्योंकि कल कभी नहीं आता।
जीते हैं हम आज में,
मरते भी हैं आज।
तो फिर बीते कल पे
क्यों करें पश्चाताप।
अतीत कभी वापस नहीं आता,
मत रो अतीत पे बेकार।
छोड़ दो तुम रहना बेकार,
मत करो कल का इंतजार।
कल कभी नहीं आता,
कभी नहीं आता।
© Tukbook
उत्तम पंक्तियाँ
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्यारी पंक्तिया है...।
जवाब देंहटाएं