करोगे याद तो ..........


करोगे याद तो हर बात
 याद आएगी,
वो हँसी लम्हे , वो हमारी
    मुलाकात याद आएगी ।

चाहे जहाँ भी रहे हम, तुम्हे
हमारी याद आएगी,
तुम जब रहोगे तन्हा
मेरी याद तुम्हे तड़पाएगी ।

करोगी भूलने की कोशिश तुम
मगर हमें भूल न पाओगी ।

पर मुझे भी तो तुम्हारी
याद बड़ी सताएगी ।

ये हमारी किस्मत भी न जाने
हमें कहाँ ले जाएगी ।

करोगे याद तो हर बात
याद आएगी ।

वो हँसी लम्हे , वो हमारी
  मुलाकात याद आएगी ।


© Tukbook

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?