पनीर चाहिए
जैसे मजनू को लैला
जैसे रांझा को हीर चाहिए
वैसे मुझको पनीर चाहिए
शाही पनीर चाहिए
पैसे हम बटोर रहे हैं
पेट में चूहे भी दौड़ रहे हैं
आत्मा जो तृप्त हो जाए
ऐसे अनुभव की तकदीर चाहिए
मुझको पनीर चाहिए
शाही पनीर चाहिए
होटल था एक, बन्द हो गया
मेरे जीवन का आनंद खो गया
उस स्वाद का आनंद मुझे गंभीर चाहिए
मुझको पनीर चाहिए
शाही पनीर चाहिए।
© Tukbook
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?