बड़ा आया गर्लफ्रैंड पटाने



जेब मे पैसे पापा ने दिए ,
फ्यूचर के ना कोई ठिकाने ।
दूध के दाँत अभी टूटे भी नही ,
पैरो से अपने चलना भी ना जाने ।।
अबे चल निकल यहाँ से,
बड़ा आया गर्लफ्रैंड पटाने ।।।


मुँह तेरा है सूखा सा ,
सालो से जैसे तू भूखा था ।
कुपोषण है तेरे रग रग में,
अंग अंग तेरा टूटा से ।।
नही है कोई तेरे पास ,
बात करने के बहाने ।
अबे चल निकल यहाँ से,
बड़ा आया गर्लफ्रैंड पटाने ।।


नालायक है तू,
तुझपर धिक्कार है।
तू है धरती का बोझ ,
क्यों तू धरती पर सवार है।
कोई भला क्यों चाहे,
 तेरे संग प्रीत लगाने।
अबे चल निकल यहाँ से,
बड़ा आया गर्लफ्रैंड पटाने।
© Tukbook

टिप्पणियाँ