समस्या ये कठिन है ,
समाधान खोज लाना है ।
यह फैसले की घड़ी है ,
एक निर्णय पर तो आना है ।
रोक सकते है कुछ देर या,
अभी बाथरूम जाना है।
विसर्जन तो करना है,
उस पिले पदार्थ का ।
उपेक्षा कैसे कर दे हम ,
उस क्रिया के चरितार्थ का।
इस कर्म के साथ साथ ,
मुझे गाना भी गाना है।
रोक सकते है कुछ देर या ,
अभी बाथरूम जाना है।
लोगो से हम घिर गए है,
मुश्किल है गज़ब की ।
शर्म इसमें करना क्यों ,
समस्या है ये सब की ।
जाने से पहले सबको ,
सुगन्धित वायु महकाना है।
रोक सकते है कुछ देर और
बाथरूम बाद में जाना है।
© Tukbook
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?