बस एक तमन्ना

बस एक तमन्ना 

couple walking on snow near trees during daytime
Photo by Yuriy Bogdanov on Unsplash


तुम बैठी रहो सामने मेरे 
मैं तुम्हें देखता रहूँ 
बस एक तमन्ना है मेरी 
तुम्हें प्यार करता रहूँ। 

नहीं चाहिए चाहत तुम्हारी 
मैं तुम्हें चाहता रहूँ 
नहीं चाहिए कुछ भी तुमसे 
बस तुम्हारी इजाजत चाहता हूँ। 

नहीं चाहिए प्यार तुम्हारा 
बस मैं तुमसे प्यार करता रहूँ 
बस एक तमन्ना है मेरी 
हरदम तुम्हें खुश देखा करूँ। 

न जाने क्या हुआ मेरी आँखों को 
तुम्हें देखे बिना रह नहीं पाती हैं 
रहता है दिल बेचैन सा 
जिस दिन तुमसे बात नहीं हो पाती है 

बेइंतहा है मोहब्बत तुमसे 
ये बात न बताना चाहता हूँ 
पर ये दिल है की मानता नहीं 
बताये बिना भी रह नहीं पाता हूँ। 

मेरी ख़ुशी है तुमसे हीं 
बस तुम खुश रहा करो 
बस एक तमन्ना है मेरी 
तुम खुल के मुस्कुराया करो। 

© Tukbook

टिप्पणियाँ