बस एक तमन्ना
तुम बैठी रहो सामने मेरे
मैं तुम्हें देखता रहूँ
बस एक तमन्ना है मेरी
तुम्हें प्यार करता रहूँ।
नहीं चाहिए चाहत तुम्हारी
मैं तुम्हें चाहता रहूँ
नहीं चाहिए कुछ भी तुमसे
बस तुम्हारी इजाजत चाहता हूँ।
नहीं चाहिए प्यार तुम्हारा
बस मैं तुमसे प्यार करता रहूँ
बस एक तमन्ना है मेरी
हरदम तुम्हें खुश देखा करूँ।
न जाने क्या हुआ मेरी आँखों को
तुम्हें देखे बिना रह नहीं पाती हैं
रहता है दिल बेचैन सा
जिस दिन तुमसे बात नहीं हो पाती है
बेइंतहा है मोहब्बत तुमसे
ये बात न बताना चाहता हूँ
पर ये दिल है की मानता नहीं
बताये बिना भी रह नहीं पाता हूँ।
मेरी ख़ुशी है तुमसे हीं
बस तुम खुश रहा करो
बस एक तमन्ना है मेरी
तुम खुल के मुस्कुराया करो।
© Tukbook
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?