कैसा तेरा प्यार
तेरा इंतजार मुझे
हरदम रहता है यार
कभी तो करेगी
तू भी मुझसे प्यार।
पर हो न सका कभी
तुझे मुझसे प्यार
होती है हमेशा
अब तो तुझसे तकरार।
ओ मेरे यार
कैसा तेरा प्यार
ओ मेरे यार
कैसा तेरा प्यार।
बड़ी बावली है तू
फिर भी आये तुझपे प्यार
ये जो बात तुझे बताई
तूने कर दिया इनकार।
भूल गया मैं सबकुछ
मैं भुला ये संसार
मुझे याद रहा बस
मेरा तुझसे बेपनाह प्यार।
ओ मेरे यार
कैसा तेरा प्यार
ओ मेरे यार
कैसा तेरा प्यार।
© Tukbook
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?