कैसा तेरा प्यार

कैसा तेरा प्यार 

woman holding someone's hand
Photo by Nathan McBride on Unsplash

तेरा इंतजार मुझे 
हरदम रहता है यार 
कभी तो करेगी 
तू भी मुझसे प्यार। 

पर हो न सका कभी 
तुझे मुझसे प्यार 
होती है हमेशा 
अब तो तुझसे तकरार। 

ओ मेरे यार 
कैसा तेरा प्यार 
ओ मेरे यार 
कैसा तेरा प्यार। 

बड़ी बावली है तू 
फिर भी आये तुझपे प्यार 
ये जो बात तुझे बताई 
तूने कर दिया इनकार। 

भूल गया मैं सबकुछ 
मैं भुला ये संसार 
मुझे याद रहा बस 
मेरा तुझसे बेपनाह प्यार। 

ओ मेरे यार 
कैसा तेरा प्यार 
ओ मेरे यार 
कैसा तेरा प्यार। 

© Tukbook

टिप्पणियाँ