Heart-Break
वो दिन याद है मुझे
जब तूने मेरा Heart-break किया
तेरी खुशियों की खातिर
अपनी खुशियों को Uncheck किया।
तुझको दी मैंने खुशियां
तुझसे मिले हैं मुझको गम
इतना प्यार है तुझसे यारा
की हँसके सह लेंगे हम।
खून के आँसू पी गया मैं
गम के नशे में डूब गया
चोट लगी थी दिल पर मेरे
बुरी तरह मैं टूट गया।
तू तो खुश है अपनी दुनिया में
मैं कैसे खुश रह पाउँगा
तेरा प्यार न पा सका मैं
किसी और से न कर पाउँगा।
वो दिन याद है मुझे
जब तूने मेरा Heart-break किया
तेरी खुशियों की खातिर
अपनी खुशियों को Uncheck किया।
© Tukbook
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?