Heart-Break

Heart-Break

Heartbreaker neon signage on black background
Photo by Matthew Kwong on Unsplash


वो दिन याद है मुझे 
जब तूने मेरा Heart-break किया 
तेरी खुशियों की खातिर 
अपनी खुशियों को Uncheck किया। 

तुझको दी मैंने खुशियां 
तुझसे मिले हैं मुझको गम 
इतना प्यार है तुझसे यारा 
की हँसके सह लेंगे हम। 

खून के आँसू पी गया मैं 
गम के नशे में डूब गया 
चोट लगी थी दिल पर मेरे 
बुरी तरह मैं टूट गया। 

तू तो खुश है अपनी दुनिया में 
मैं कैसे खुश रह पाउँगा 
तेरा प्यार न पा सका मैं 
किसी और से न कर पाउँगा। 

वो दिन याद है मुझे 
जब तूने मेरा Heart-break किया 
तेरी खुशियों की खातिर 
अपनी खुशियों को Uncheck किया। 

© Tukbook

टिप्पणियाँ