No Reply

No Reply

person holding smartphone

जब भी तू मुझे 
Online दिख जाये 
और मैं Message 
करूँ तुझे Hiii

फिर भी तेरा 
No Reply, No Reply...

थोड़ी देर wait करूं 
दोस्तों से भी Chat करूँ 
फिर से तुझे Message
करूँ मैं Hiii

फिर भी तेरा 
No Reply, No Reply...

न जाने कहाँ तू  Busy हो जाती है 
ये बात मुझको काट खाती है 
सारा दिन तू Online रहे 
फिर भी मुझसे न बात करे 
Message को मेरे Ignore करे तू 
ये बात मुझको गुस्सा दिलाये 

फिर भी तेरा 
No Reply, No Reply...

Social Media पर तू Busy हुई 
तुझ तक पहुँच मेरी Easy हुई 
चाहूँ मैं तुझसे बात करना 
पर तुझसे बात न हो पाए 

तेरा तो बस 
No Reply, No Reply...

क्यूँ इतना तू भाव खाती है 
क्यूँ इतनी अकड़ दिखाती है 
तू है इतनी खूबसूरत 
तो मैं भी कुछ कम नहीं 

देख मुझे लड़कियाँ 
Handsome मुंडा बुलाती हैं 
फिर भी मैं चाहूँ तुझे 
कभी तो दे दे Reply

फिर भी तेरा 
No Reply, No Reply...
© Tukbook

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?