UPSC की पढ़ाई
हे UPSC वाले भाई
रात-रात भर जगकर
तुम जो करते हो पढ़ाई
सारी दुनियां सो जाती है
पर तुमको नींद न आयी
क्या पता लोगों को
कैसी है UPSC की ये पढ़ाई
हे UPSC वाले भाई
History, Polity के चक्कर में
अपनी सारी Physique गवांई
छोड़कर अपनी खुशियों को
किताबों से है इश्क़ लड़ाई
कोई बोले मुश्किल है ये
कोई बोले तुझसे न हो पायेगा भाई
हे UPSC वाले भाई
Girlfriend बोले मुझे Time नहीं देते
बात-बात पर होती है लड़ाई
मम्मी बोले बहुत पढ़ लिया अब
तू घर आजा , तेरी करा दूँ सगाई
पापा बोले बहुत हो गया अब
अब तो कुछ कर ले कमाई
हे UPSC वाले भाई
इतनी सारी Tension के बीच
कैसे होगी UPSC की पढ़ाई
कोई बात नहीं भाई
ये है जिंदगी की बड़ी लड़ाई
कुछ भी हो जाये लेकिन
तुम्हें सिर्फ करना है पढाई
हे UPSC वाले भाई।
लगे रहो पूरी शिद्दत से तुम
एक दिन तुम करोगे UPSC Qualify
मिलेगा मेहनत का फल
उस दिन ही देगी
तुम्हारी सफलता दिखाई
सभी देंगे तुम्हारी दुहाई
घर वाले भी खुशी से
बाँटेंगे सबको मिठाई
इतनी भी मुश्किल नहीं
है UPSC की ये पढ़ाई।
© Tukbook
जवाब देंहटाएंसही बात है भाई
👏👏👏👏