UPSC की पढ़ाई

UPSC की पढ़ाई 

view of floating open book from stacked books in library

हे UPSC वाले भाई 
रात-रात भर जगकर 
तुम जो करते हो पढ़ाई 
सारी दुनियां सो जाती है 
पर तुमको नींद न आयी 
क्या पता लोगों को 
कैसी है UPSC की ये पढ़ाई 

हे UPSC वाले भाई 
History, Polity  के चक्कर में 
अपनी सारी Physique गवांई 
छोड़कर अपनी खुशियों को 
किताबों से है इश्क़ लड़ाई 
कोई बोले मुश्किल है ये 
कोई बोले तुझसे न हो पायेगा भाई 

हे UPSC वाले भाई 
Girlfriend बोले मुझे Time नहीं देते 
बात-बात पर होती है लड़ाई 
मम्मी बोले बहुत पढ़ लिया अब 
तू घर आजा , तेरी करा दूँ सगाई 
पापा बोले बहुत हो गया अब 
अब तो कुछ कर ले कमाई 

हे UPSC वाले भाई 
इतनी सारी Tension के बीच 
कैसे होगी  UPSC की पढ़ाई 
कोई बात नहीं भाई 
ये है जिंदगी की बड़ी लड़ाई 
कुछ भी हो जाये लेकिन 
तुम्हें सिर्फ करना है पढाई 

हे UPSC वाले भाई। 
लगे रहो पूरी शिद्दत से तुम 
एक दिन तुम करोगे UPSC  Qualify
मिलेगा मेहनत का फल 
उस दिन ही देगी
तुम्हारी सफलता दिखाई 
सभी देंगे तुम्हारी दुहाई 
घर वाले भी खुशी से 
बाँटेंगे सबको मिठाई 
इतनी भी मुश्किल नहीं 
है UPSC की ये पढ़ाई। 
© Tukbook

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?