समय बुरा है तो दुखी न हों ,
समय अच्छा भी आएगा ।
समय अगर अच्छा है ,
तो बुरा भी आएगा ।
ये बस समय ही तो है,
कट ही जाएगा ।
जीवन है ये ,
इसकी यही रीत है
कभी भयावह आवाज है ,
कभी मधुर संगीत है।
युग जो किसी का ख़त्म हुआ,
कोई दूसरा पैर जमायेगा।
ये बस समय ही तो है
कट ही जायेगा।
ह्रदय में धीरज तथा ,
मन में उल्लास रखें ।
संतुष्ट भले हो जीवन से
किन्तु ज्ञान की प्यास रखें।
अंघेरे की छटा भी घटेगी ,
और प्रकाश जग में छायेगा
ये बस समय ही तो है,
कट ही जायेगा।
© Tukbook
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?