हमसे खफा

हमसे खफा 

brown and white cat in shallow focus shot


आज फिर वो हो गए हमसे खफा 
जैसे हुआ करते हैं हर दफा 
अरे हमने तो निभाई है हरदम वफा 
वो हीं निकले हैं बेवफा। 

मेरी तो है बस इतनी सी खता 
चाहा करते हैं उनको बेपनाह 
करके देखी है हमने कई आजमाइशें 
हो न सकी पूरी मेरी ख्वाहिशें। 

हम तो किया करते हैं 
आज भी उनकी परवाह 
वो तो न हो सके मेरे 
फिर भी है उनको पाने की चाह। 

क्या लाजमी है उनका खफा होना 
क्या सिर्फ मेरी हीं किस्मत में है रोना 
उनकी मर्जी की दास्तान भी अजीब है 
फिर भी हम नहीं चाहते हैं उन्हें खोना। 

© Tukbook

टिप्पणियाँ