अब वो बात नहीं

तेरा Call आने पर
मेरा यूँ खुश हो जाना
तुमसे हुई आज बात
ये सोचकर पुरे दिन मुस्कुराना।
Call तो आता है आज भी तेरा
पर तेरे उस Call में
अब वो बात नहीं।
करता रहता था मैं हरदिन
तेरे बारे में खुद से हीं बातें
आयी जब भी मुझे तुम्हारी याद
सर्दी हो या गर्मी दिन हो या रातें।
याद तो अब भी आ जाती है तेरी
पर तेरी उस याद में
अब वो बात नहीं।
तेरे चेहरे पर एक प्यारी सी Smile
देखने के लिए कुछ भी कर जाना
तुम्हें मुस्कुराता देख
खुद भी ज्यादा Happy हो जाना।
मुस्कुराती तो तुम आज भी हो
पर तेरी मुस्कान में
अब वो बात नहीं।
चाहा करता था मैं
तुझे खुद से भी ज्यादा
किया था मैंने खुद से हीं एक वादा
हो जाए चाहे कुछ भी
चाहूंगा तुझे मैं हरदम।
चाहता तो तुझे आज भी हूँ
पर उस चाहत में भी
अब वो बात नहीं।
© Tukbook
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?