दूर तुझसे अब जाना होगा

दूर तुझसे अब जाना होगा 

Farewell, Say Goodbye, Bye, Road, Shield, Note

वक़्त मेरे हिस्से का तुम 
किसी और को देने लगी हो 
मैं करता हूँ तुमसे बेपनाह मोहब्बत 
तुम किसी और से करने लगी हो। 

छोड़कर तुझको मुझे अब जाना होगा 
तेरी सब बातों को भुलाना होगा 
प्यार तो बहुत किया है मैंने 
अब इस बेपनाह प्यार को भूलाना होगा। 

दूर मुझे तुझसे अब जाना होगा 
तेरे साथ होने का इतिहास अब पुराना होगा। 

याद तो आएगी तेरी मुझे बहुत 
याद में तेरी खुद को रुलाना होगा 
झूठी थीं तेरी कसमें और वादे 
उन सब वादों को भी भूलाना होगा। 

दूर मुझे तुझसे अब जाना होगा 
तेरे साथ होने का इतिहास अब पुराना होगा। 

अब तक तो न जाना किसी ने 
आगे भी तेरे रिश्ते को छुपाना होगा 
की कोशिश बहुत बताने की तुझे 
अब अपने दिल को ही समझाना होगा। 

दूर मुझे तुझसे अब जाना होगा 
तेरे साथ होने का इतिहास अब पुराना होगा। 

© Tukbook

टिप्पणियाँ