Life में Busy हो जाएँ

Life में Busy हो जाएँ 

Breakup, Sad, Couple, Divorce, Love, Angry, Arguing

चलो एक बार फिर से 
अपनी-अपनी Life में Busy हो जाएँ। 

न तुम मुझसे बात करो 
न हम तुमसे मुलाकात करें  
तुम अपनी हीं धुन में खोयी रहो 
हम  अपनी मस्ती में चलते जाएँ । 

चलो एक बार फिर से 
अपनी-अपनी Life में Busy हो जाएँ। 

जब कभी हम  तुमसे नाराज हो जाएँ  
तुम करो न कोशिश मनाने की 
न हीं हम  तुमको अपनी  
नाराजगी की वजह बताएँ । 

चलो एक बार फिर से 
अपनी-अपनी Life में Busy हो जाएँ। 

करें हमसब अपने-अपने हीं काम 
रखें सब खुद का हीं ध्यान 
हमें एक-दूजे से बात करने की जरूरत नहीं 
हम भी खुद को कहीं और भटकाएँ । 

चलो एक बार फिर से 
अपनी-अपनी Life में Busy हो जाएँ। 

बहुत हो चूका अब तो 
हो गया अपना साथ पुराना 
भूलकर एक-दूजे के रिश्ते 
अकेले हीं अब मुस्कुराया जाए। 

चलो एक बार फिर से 
अपनी-अपनी Life में Busy हो जाएँ 

© Tukbook

टिप्पणियाँ