पहल

पहल

silhouette of man and woman sitting on ottoman

हो उदास जो मुझसे आकर
 बात किया करो
      दर्द से तुम भी 
दो दो हाथ किया करो

आखिर किस बात की 
पड़ी रहती है तुमको    
     कभी खुद से भी 
सवालात किया करो

ये खुशी किसके साथ हुई 
ये गम कब तक अपना रहा
     हर सुबह इक नई 
शुरुआत किया करो

ये वक़्त कभी ना 
ठहरने वाली ए दोस्त
    तुम खुद ही 
खुद का साथ दिया करो

© Tukbook

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?