पहल
हो उदास जो मुझसे आकर
बात किया करो
दर्द से तुम भी
दो दो हाथ किया करो
आखिर किस बात की
पड़ी रहती है तुमको
कभी खुद से भी
सवालात किया करो
ये खुशी किसके साथ हुई
ये गम कब तक अपना रहा
हर सुबह इक नई
शुरुआत किया करो
ये वक़्त कभी ना
ठहरने वाली ए दोस्त
तुम खुद ही
खुद का साथ दिया करो
© Tukbook
Wow that is very good mr. α
जवाब देंहटाएं🥰
जवाब देंहटाएंVery nice.👌
जवाब देंहटाएं