न आऊंगा दोबारा

न आऊंगा दोबारा 

Tukbook, People, Couple, Heartbreak, Rejection, Sad, Love, Woman

जो था कभी प्यार में तेरे पागल 
जो था कभी तेरा दीवाना 
हो गया हूँ अब तो मैं आवारा 
अब न आऊंगा मैं लौटकर दोबारा। 

बीत गया अरसा वो लम्हा 
अब मैं जीने लगा हूँ तन्हा 
तूने तो मुझको इतना सताया 
हो गया अब तो मैं बेपरवाह। 

हो गया हूँ अब तो मैं आवारा 
अब न आऊंगा मैं लौटकर दोबारा।

भूलने लगा हूँ मैं तुझको अब धीरे-धीरे
प्यार नहीं तुझको चाहिए मोती-हीरे
जा जी ले अपनी जिंदगी 
तू मेरे बगैर ओ यारा। 

हो गया हूँ अब तो मैं आवारा 
अब न आऊंगा मैं लौटकर दोबारा।

अब न करना तू मेरा इंतजार 
न रहा दिल में तेरे लिए प्यार 
यादों में तेरी रोते-रोते 
हो गया अब तो ये दिल बेचारा। 

हो गया हूँ अब तो मैं आवारा 
अब न आऊंगा मैं लौटकर दोबारा।

यादों को तेरी अब खोने लगा हूँ 
सपने सारे अकेले संजोने लगा हूँ 
तू हीं न समझी मेरी मोहब्बत 
मैं तो था तेरे प्यार का मारा। 

हो गया हूँ अब तो मैं आवारा 
अब न आऊंगा मैं लौटकर दोबारा।
© Tukbook
 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?