कट गया मेरा प्यार में
मंगाया था मैंने समोसा
और आ गया डोसा
जेब मे कम थे पैसे
बिल भरूँ मैं कैसे
इस बात का उसे आभास हो गया
भई मेरा सत्यानाश हो गया।
दोस्त की ली थी कार
पैसे भी मांगे उधार
पहुँचा आधे रास्ते मे
कट गया मेरा सस्ते में
लॉन्ग ड्राइव में झोल हुई
गाड़ी आउट ऑफ पेट्रोल हुई।
जब पेट्रोल न था गाड़ी में
धक्के मारे साड़ी में
प्यार मेरा निराश हो गया
मेरा सत्यानाश हो गया।
वैलेंटाइन्स डे का वेट था
प्लान मेरा सेट था
इज़हार करने की बारी थी
पूरी मेरी तैयारी थी
पर दिक्कत आयी भारी थी
नही था इसका कोई हल
सामने था बजरंग दल
कुटाई का मुझे एहसास हो गया
मेरा सत्यानाश हो गया
© Tukbook
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?