और भला दिक्कत क्या है


बस दिक्कत है जीवन में थोड़ी सी,
और भला दिक्कत क्या है ।
थोड़ा टेंशन काम का है ।
कमी जरा आराम का है ।।
कमजोर है प्रेम की डोरी भी ,
और भला दिक्कत क्या है ।
बस दिक्कत है जीवन में थोड़ी सी ,
और भला दिक्कत क्या है ।।
  
नींद न पूरी कर पाते है ।
सारी रात जागे ही रह जाते है ।।
जो छोड़ गई मुझे वो ,
ये गलती  है उस छोरी की ।
और भला दिक्कत क्या है ,
बस दिक्कत है जीवन में थोड़ी सी,
और भला दिक्कत क्या है।।

Watch Video Here 🔻

© Tukbook

टिप्पणियाँ