क्यूँ

क्यूँ 

man learning on concrete wall
Photo by Warren Wong on Unsplash

क्यूँ इतना तुझे प्यार करूँ मैं 
क्यूँ इतना तू मुझको याद आये 
न तुझसे जुदा हो शामें मेरी 
न तेरे बिन सुबह हो जाये। 

क्यूँ इतना तुझे सोचा करूँ मैं 
क्यूँ इतना तू मेरे ख्वाबों में आये 
तेरे बिन न कुछ अच्छा लगे 
तेरी यादें मुझे दिन-रात सताएं। 

कैसे बताऊँ तुझे मेरी मोहब्बत 
तुझको तो कुछ समझ न आये 
कटते नहीं मेरी दिन तेरे बिन 
कैसे तेरे बिन रातें बिताएं। 

क्यूँ इतना तुझे प्यार करूँ मैं 
क्यूँ इतना तू मुझको याद आये।।

मैं अपना दर्द न तुझे दिखाऊं 
अपने गम मैं सबसे छुपाऊँ 
चाहा मैंने तुझे भूल भी जाऊं 
क्यूँ फिर तू मुझको याद आये। 

तेरे लिए मैंने छोड़ा सबकुछ 
क्यूँ तू मेरे पास न आये 
चाहा था मैंने तुझको बताना 
तेरे लिए कितने सपने सजाये। 

क्यूँ इतना तुझे प्यार करूँ मैं 
क्यूँ इतना तू मुझको याद आये।।
© Tukbook

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?