यारा ओ यारा
यारा ओ यारा
तू है सबसे प्यारा
तुझसे हीं है जिंदगी
तू हीं तो है सबसे प्यारा।
यारा ओ यारा
तुझसे हीं तो संसार मेरा
तेरे बगैर कितना
मैं हूँ अधूरा।
तेरे संग जीना मेरा
तेरे संग हीं लड़ना
जीना पड़े तेरे बिन
वो जीना भी क्या जीना।
तू हीं तो है सबसे खास
तू हीं मेरे आस-पास
कैसे कहूँ तेरे बिना
ये जिंदगी न आये रास।
यारा ओ यारा
तू है सबसे प्यारा।
© Tukbook
Kaafi achhi line hai dost
जवाब देंहटाएंShukriya
हटाएं