यारा ओ यारा

यारा ओ यारा 

Tukbook, low-angle photography of two men playing beside two women

यारा ओ यारा 
तू है सबसे प्यारा 
तुझसे हीं है जिंदगी 
तू हीं तो है सबसे प्यारा। 

यारा ओ यारा 
तुझसे हीं तो संसार मेरा 
तेरे बगैर कितना 
मैं हूँ अधूरा। 

तेरे संग जीना मेरा 
तेरे संग हीं लड़ना 
जीना पड़े तेरे बिन 
वो जीना भी क्या जीना। 

तू हीं तो है सबसे खास 
तू हीं मेरे आस-पास 
कैसे कहूँ तेरे बिना 
ये जिंदगी न आये रास। 

यारा ओ यारा 
तू है सबसे प्यारा। 
© Tukbook

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?