जन्मदिन मुबारक़ (Happy Birthday)

 जन्मदिन मुबारक़

Tukbook, Birthday, Sky, Balloon, Clouds, Greeting, Luck, Bill

ये जन्मदिन मुबारक़ हो तुम्हें 
ये दिन तुम्हारे लिए बेहद खास हो 
तुम जो भी चाहो अपनी ज़िन्दगी में 
वो सबकुछ तुम्हारे पास हो। 

न हो तुम्हारी ज़िन्दगी में कभी गम 
हरदिन खुशियों की सौगात हो 
न हो तुम्हारी राह में काँटे 
कदमों में तेरी फूलों की बरसात हो। 

न हो तुम कभी उदास 
तुम्हारे चेहरे पर हरदम प्यारी मुस्कान हो 
छू लो आसमां की बुलंदी को 
तुम्हारी भी खुद की एक पहचान हो। 

तुम जिओ हजारों साल 
ये तो सब कहते हैं मैंने भी है सुना 
मेरे दिल की दुआ बस तेरे लिए हीं 
तुम हरदिन को जिओ हजार गुणा। 

चाहे रहें या ना रहें हम 
न हो कभी तेरी आँखों में नमीं 
अरे तुम ज़िन्दगी को जी लो इतना 
न रहे कभी खुशियों की कमी। 

ये जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें 
सभी से मिले प्यार और बधाई 
Thank You my Dear ................
जो तुम मेरी ज़िन्दगी में आयी।।

Tukbook, Birthday Cake, Happy Birthday, Candles, Animals, Cute
© Tukbook

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?