जन्मदिन मुबारक़

ये जन्मदिन मुबारक़ हो तुम्हें
ये दिन तुम्हारे लिए बेहद खास हो
तुम जो भी चाहो अपनी ज़िन्दगी में
वो सबकुछ तुम्हारे पास हो।
न हो तुम्हारी ज़िन्दगी में कभी गम
हरदिन खुशियों की सौगात हो
न हो तुम्हारी राह में काँटे
कदमों में तेरी फूलों की बरसात हो।
न हो तुम कभी उदास
तुम्हारे चेहरे पर हरदम प्यारी मुस्कान हो
छू लो आसमां की बुलंदी को
तुम्हारी भी खुद की एक पहचान हो।
तुम जिओ हजारों साल
ये तो सब कहते हैं मैंने भी है सुना
मेरे दिल की दुआ बस तेरे लिए हीं
तुम हरदिन को जिओ हजार गुणा।
चाहे रहें या ना रहें हम
न हो कभी तेरी आँखों में नमीं
अरे तुम ज़िन्दगी को जी लो इतना
न रहे कभी खुशियों की कमी।
ये जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें
सभी से मिले प्यार और बधाई
Thank You my Dear ................
जो तुम मेरी ज़िन्दगी में आयी।।

© Tukbook
बहुत खूब.....
जवाब देंहटाएं