दिल में रहने वाली

Tukbook

साथ रोती थी मेरे साथ हंसा करती थी
वो लड़की जो मेरे दिल में बसा करती थी
मेरी चाहत की तलबगार थी इस दर्जे की
की वो मुसल्ले पे नमाज़ों में दुआ करती थी

एक लम्हे का बिछड़ना भी 
गवारा नहीं था उसको
उदासी के साथ मुझे 
ख़ुद से जुदा करती थी

मेरे दिल में रहा करती थी धड़कन बनकर
और साये की तरह साथ रहा करती थी

रोग दिल को लगा बैठी थी अंजाने में
मेरी याद में डूब जाना पसंद करती थी,

बात क़िस्मत की है ‘एज़ाज़’ 
जुदा हो गए हम, 
वरना वो तो अपने हांथो पे 
मेरे नाम की मेंहदी लगाया करती थी, 
© Tukbook
अल्फाज़-ऐ-एज़ाज़ 

टिप्पणियाँ