Me - राजू तू बहुत बड़ा बेवकूफ है।
राजू - मैं कोई ऐसा वैसा बेवकूफ नहीं हूँ ,
मैं बेवकूफों का गजेंद्र चौरसिया हूँ।
me - वो कौन है ?
राजू. - वो भी बेवकूफ है
(To be read carefully)
Me- अगर मैं तुम्हारा कोई सामान लूँ तो तुम्हे कोई दिक्कत ?
राजू - हाँ
Me - ठीक है मैंने ले लिया
राजू - क्यों
Me- मैंने तुमसे वो सामान लेने के लिए पूछा तो तुमने क्या बोला
राजू - हाँ
एक एलियन धरती पर आ गया तो
लोगो ने उसे वापस जाने को कहा
एलियन- ये public place है, आप एक
आम आदमी को यहाँ से जाने के लिए नही कह सकते
लोग - अगर तुम आम आदमी हो तो इतने हरे क्यों हो ?
एलियन- मैं कच्चा आम आदमी हुँ.
मोटर बंद था फिर भी टंकी कैसे भर गया?
टंकी मोटरसायकिल की थी।
Me- घर के बाहर निम्बू मिर्च लटका के रखना चाहिए
राजू- क्यों ?
Me- वास्तु के लिए अच्छा होता है। और जूते
हमेशा घर के बाहर उतारना चाहिए।
राजू- ये क्यों
Me- वास्तु के लिए, घर के कोने हमेशा एक झाड़ू रखना चाहिए।
राजू- वास्तु के लिए ?
Me- नही सफाई भी कर लिया कर बेवकूफ ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?