सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
जिम्मेदारी
जिस दिन आपने स्वयं के प्रति जिम्मेदारी समझ ली , उसी दिन आपके अंदर अपने सपने को पूरा करने की भूख पैदा हो जाएगी और वो दिन आपके जीवन के सबसे बड़े परिवर्तन का दिन होगा।
यदि हम आज का दिन परिवर्तन का दिन बना लें तो दुनिया की कोई ताकत हमें अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोक सकती।
ये वाक्य खुद से बोलें और अपने अंदर एक बदलाव महसूस करेंगे , आप खुद की जिम्मेदारी समझें और LIFE में Apply करना Start कर दें। :-
"मुझे कुछ करना है , अपने आस पास के लोगों से बेहतर जीवन जीना है , खुद की LIFE को बेहतर बनाना है , जीते जी मुझे वो सब कुछ अनुभव करना है जो मैं चाहता हूँ , जैसे मैं जीना चाहता हूँ , LIFE के हर पल का आनंद लेना चाहता हूँ। मैं आज और अभी से खुद को बेहतर बनाने जा रहा हूँ। "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
पूरा पढ़ लिया आपने ? हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा ?